चिकित्साताजा खबरसीकर

व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने नगर पालिका को समस्या से अवगत कराया

आज की दो खबरे खंडेला से

खंडेला(अरविन्द कुमार), खंडेला कस्बे में आज व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश चौहान व अध्यक्ष पवन गोयल से मुलाकात कर कस्बे में व्याप्त समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। बैठक के दौरान व्यापारियों ने कस्बे में नवनिर्मित सुलभ शौचालय को शीघ्र शुरू करने व एक वर्ष से बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे शुरू करने तथा काफी दिनों से रुके पड़े नाली निर्माण व मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी। जिस पर अधिशासी अधिकारी व पालिका अध्यक्ष ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी से केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान में सहभागिता निभाने की बात कही और नगर पालिका सभागार में अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली। वही आज चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मण सिंह ने ली। बैठक में डॉ ओला ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत कम प्रगति वाले संस्थानों को लताड़ लगाते हुए शत-प्रतिशत दवा उपलब्धता के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डॉ ओला ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रसूति नियोजन, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना व परिवार कल्याण आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button