सूरजगढ़ [के के गाँधी ] एसडीएम सुमन चौधरी के अवकाश पर जाने के बाद बुहाना एसडीएम राधिका देवी को सूरजगढ़ तहसील का कार्यभार सौंपा गया है। राधिका देवी के कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को राधिका देवी के कार्यशैली व व्यवहार को लेकर सूरजगढ़ अभिभाषक संघ के वकीलों ने अध्यक्ष एडवोकेट संदीप मान के नेतृत्व में परिसर में विरोध प्रदर्शन किया वकीलों ने बताया कि एसडीम राधिका देवी का वकीलों को लेकर व्यवहार अच्छा नहीं है। उन्होंने बताया कि राधिका देवी के खिलाफ कार्मिक विभाग जिला कलेक्टर सहित संबंधित उच्च अधिकारियों को शिकायत कर दी गई है। वकीलों ने बताया कि सूरजगढ़ में जब तक एसडीएम राधिका देवी के पास चार्ज रहेगा तब तक कार्य का बहिष्कार रहेगा।
-इनका कहना है राधिका देवी कार्यवाहक एसडीएम सूरजगढ़
एसडीएम कोर्ट व कार्यालय का काम पूर्ण ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है काम करने वालों को काम नहीं करने दिया जाता सभी आरोप निराधार है।