जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझरिया ने बताया
सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझरिया ने बताया कि राज्य में अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, जैन, सिख, पारसी, बौद्ध, ईसाई) के कल्याणार्थ से अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में आधारभूत संरचना विकास एवं वक्फ संपत्ति संरक्षण योजना लागू की गई है। उन्होंने बताया कि वक्फ संपत्ति संरक्षण से योजना के अंतर्गत वक्फ, सार्वजनिक भूमि पर बने कब्रिस्तान, मदरसा, विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण कार्य करवाया जाएगा एवं जनसहभागिता के तहत राज्य की वक्फ संपत्तियों की मरम्मत कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण, मुसाफिर खाना, मंजलिस खाना, वजुखाना निर्माण, कब्रिस्तान में शेड निर्माण, वक्फ संपत्तियों तक पहुंच के लिए इंटरलॉकिंग, सीसी रोड निर्माण के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना विकास योजना के तहत पेयजल टंकी निर्माण, अल्पसंख्यक बस्तियों में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, कौशल विकास केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निर्माण, दस्तकार वर्किंग शेड मय बिक्री काउन्टर एवं स्वयं सहायता समूह भवन के निर्माण के प्रस्ताव जिसके कुल लागत अधिकतम 85 लाख रूपयें है के कार्यालय में 30 नवंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।
इन योजनाओं की कुल लागत का 90 प्रतिशत धनराशि सरकार एवं 10 प्रतिशत धनराशि जनसभागीता से जुटाई जाएगी एवं इस संबंध में अधिक जानकारी संबंधित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।