ताजा खबरसीकर

सीकर में जिला कारागृह के बंदियों को किया गया गरम कपड़ों का वितरण

सीकर, नवलगढ़ रोड स्थित जिला कारागृह के बंदियों को भामाशाहों के द्वारा मंगलवार को 125 स्वटरों का वितरण किया गया कार्यक्रम में समाज के प्रियंक जैन ने बताया कि कारागृह में समाज के भामाशाह परिवार संतोष देवी ,महावीर प्रसाद, विजय कुमार, विकास कुमार ठोलिया परिवार के सौजन्य से बंदियों को स्वेटरों का वितरण किया गया, ओर बताया कि सर्वप्रथम जिला कारागृह में पुष्प गुच्छ अर्पण के साथ अतिथियों को चंदन केसर का टीका लगाकर स्वागत किया। उक्त मौक़े पर उपाधीक्षक रामकिशन मीणा,कारापाल कुलदीप सिंह डोटासरा,उपकारापाल निसार अहमद,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विकास बाजिया,हेड कांस्टेबल मनीराम , प्रियंक गंगवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक व कारागृह के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button