स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता पहुंचे किठाना गांव, ग्रामीणों के साथ की चर्चा
झुंझुनूं, देश के महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का गांव किठाना अब स्वच्छता के लिए रॉल मॉडल बनेगा। जिसकी चर्चा ना केवल झुंझुनूं या फिर राजस्थान, बल्कि पूरे देश में होगी। यह कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता का। केके गुप्ता ने किठाना गांव के पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ गांव की स्वच्छता को लेकर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गांव में हर घर में पशुधन है। जिनके गोबर का निस्तारण नहीं हो पाता और जगह—जगह गोबर के ढेर होने से गंदगी भी फैलती है और बीमारियां भी। जिस पर प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता ने ग्रामीणों के साथ चर्चा की और सभी घरों में एक-एक बायो गैस प्लांट लगाने का आग्रह किया।
गुप्ता ने बताया कि काफी सारी संस्थाएं और कंपनियां है। जो बायो गैस प्लांट लगाती है। इन गैस प्लांट को लगाने में जितना पैसा खर्च आता है। उतने की ही हमें सब्सिडी भी मिल जाती है। एक तरह से प्लांट लगाने के लिए कोई खर्चा नहीं आता। इसलिए सभी लोग खुद भी इसे लेकर आगे आएं और दूसरे लोगों को भी जागृत करें। पहले चरण में यदि 50 लोग भी बायो गैस प्लांट लगाने की इच्छा जाहिर करते हुए सहमति देते है। तो वे इस दिशा में गांव का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि बायो गैस प्लांट लगने से गांव में लगने वाले गोबर के ढेर खत्म हो जाएंगे। प्लांट से देश की सबसे अच्छी देशी खाद मिलेगी और महीने की कम से कम 1 हजार रूपए की गैस भी मिलेगी। जिससे रसोई का कार्य हो सकेगा। इससे पहले पंचायत भवन में पहुंचने पर बीडीओ राजेश जांगिड़, स्वच्छता मिशन की डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सुमन चौधरी तथा सरपंच पति हरेंद्र धनखड़ आदि ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार केके गुप्ता का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अनिल बराला, एलडीसी सुबे सिंह, कृषि पर्यवेक्षक रतिराम, पंच अनूप धनखड, सूरजभान समेत अन्य ग्रामीण महिलाएं और पुरूष मौजूद थे।
हर घर के बाहर दो पेड़ लगाने का आह्वान
इस मौके पर केके गुप्ता ने सभी से हर घर के बाहर दो—दो पेड़ लगाने का आह्वान किया। गांव में स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम होना चाहिए। इसलिए सभी लोग अपने मकान के बाहर दो—दो पेड़ अवश्य लगाएं। साथ ही इनकी सार संभाल करें। गलियों में बेसहारा जानवर ना घूमे। इसके भी समुचित प्रबंध करें।
नियमित आएंगे गांव किठाना, बनाएंगे रोल मॉडल
इस मौके पर केके गुप्ता ने कहा कि किठाना गांव उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का गांव है। जिसकी पहचान रॉल मॉडल के रूप में होनी चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में हर पंचायत समिति में एक-एक पंचायत, एक-एक गांव को रॉल मॉडल के रूप में विकसित करने का मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शुरू किया गया है। इस दिशा में चिड़ावा पंचायत समिति के किठाना गांव को रॉल मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। ताकि यह गांव सिर्फ झुंझुनूं या फिर राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपनी स्वच्छता को लेकर पहचान बना सके।
प्लास्टिक उपयोग पर लगे रोकथाम
केके गुप्ता ने कहा गांव को स्वच्छ बनाना है तो प्लास्टिक को दूर भगाना होगा। यह प्लास्टिक केवल गंदगी नहीं फैलाता अपितु जानवरों के लिए भी खतरा है तथा जो जानवर प्लास्टिक खाता है उसके दूध पीने से कैंसर जैसी बीमारियां भी हो सकती है। अतः सभी ग्रामवासी अपने द्वारा जो प्लास्टिक उपयोग किया जाता है। उसको घर में इकट्ठा करें जब के कट्टो में यह भर जाएगा। उसके बाद जिस तरह से अखबार बिकते हैं, यह प्लास्टिक भी बिकेगा क्योंकि यह रिसाइकिल होता है। गांव वालों ने सभी ने इस बात की सहमति दी कि हम सारा प्लास्टिक घर का सड़कों पर खुला में नहीं डालकर प्लास्टिक का कलेक्शन करेंगे।
अब तक के कार्यों की प्रशंसा की गुप्ता ने
इस मौके पर सरपंच पति हरेंद्र धनखड़ ने बताया कि गांव में कचरा उठाने के लिए कार्य दिया हुआ है। सप्ताह में दो दिन गांव की गलियों और घर घर से कचरा उठाया जाता है। इसके अलावा गंदा पानी सड़कों व गलियों में ना जमा हो। इसके लिए पाइप लाइन से गांव के चारों तरफ एक—एक तालाब बनाकर वहां ले जाया जाता है। वहीं अब गांव को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए भी कार्य शुरू किया जा चुका है। इन सब कार्यों की केके गुप्ता ने प्रशंसा की।