ताजा खबरनीमकाथाना

गीता जयंती शौर्य दिवस पर किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

बजरंग दल कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में किया शौर्य दिवस पर हनुमान चालीसा पाठ

उदयपुरवाटी, कस्बे के जमात स्थित बालाजी मंदिर में गीता जयंती शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार देर शाम बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम विहिप झुंझुनू के विभाग मंत्री सतीश मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। सतीश मिश्रा ने हनुमान चालीसा पाठ में आए हिंदू भाई-बहनों को बजरंग दल व हिंदू समाज के शौर्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान विहिप जिला उपाध्यक्ष गिरधारी लाल राठी, प्रखंड मंत्री पूनम चंद सोनी, रवि स्वामी जमात, राहुल ओला, विजय मीना, शुभम जांगिड़ जितेंद्र स्वामी दीपक जांगिड़, अंकित स्वामी, सांवरमल, महेंद्र कुमावत, अनिल सैनी, आलोक सैनी, तुलसीराम योगी, चरण कटारिया सहित महिलाशक्ति मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button