अपराधचुरूताजा खबर

वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटवाया

नगरपरिषद की टीम ने

सुजानगढ़, स्थानीय सांड चौक से वर्षों पुराने अतिक्रमण को नगरपरिषद की टीम ने आयुक्त बसंत कुमार सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए हटा दिया। कई दिनों से मोहल्ले के लोग इस सम्बंध में नगरपरिषद आयुक्त को शिकायत कर रहे थे, जिसके चलते आयुक्त बसंत सैनी ने परिषद कर्मचारियों के दलबल के साथ पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया। दूसरी ओर इस कार्रवाई के बाद थानमल प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत ने बताया कि 2001 में न्यायालय ने फैसला देकर 25 वाई 25 की भूमि को हमारी माना था। जिसके कागजात दिखाने के बाद भी नगरपरिषद द्वारा उनका कब्जा हटाया गया है, जो एक तरफा कार्रवाई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह-सुबह ही आयुक्त नगरपरिषद बसंत कुमार सैनी मौके पर दल-बल सहित पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। यहां पर वर्षोंं से हरी लकडिय़ां-ठूंठ आदि सार्वजनिक चौक पर डाले जाने की समस्या से त्रस्त लोगों ने हाल ही में नगरपरिषद पर प्रदर्शन किया था और यहां की महिलाओं व अन्य लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी थी कि लकडिय़ों में रहने वाले जहरीले जीव यथा सांप, गोयरे आदि उनके घर में आ जाते हैं, जिसके कारण काफी दिक्कत होती है। वहीं नगरपरिषद आयुक्त ने सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह, सहायक सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठन किया। नगरपरिषद की जेसीबी मशीन व 5 ट्रेक्टर्स की सहायता से कुल 7 टे्रक्टर हरी लकडिय़ां जब्त की गई हैं। नगरपरिषद के 6 जमादारों की देखरेख में 18 सफाईकर्मचारियों ने सांड चौक में वर्षों से रखी गुमटी को भी तोडक़र मौके से हटा दिया और सार्वजनिक चौक की भूमि को समतल कर दिया गया। दूसरी ओर मौके पर मौजूद नवरतन पुरोहित, अनिल पुरोहित आदि ने बताया यहां पर पौधारोपण करके सार्वजनिक चौक का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button