चुरूताजा खबरपरेशानी

प्रचंड गर्मी में फिर गहराया क्षेत्र में पानी का संकट

Avertisement

नलों से पानी नहीं आने के कारण लोग है परेशान

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) भीषण गर्मी के इस दौर में पानी के लिए लोगों को जदोजहद करनी पड़ रही है। हालात इतने दयनीय है कि सुबह और शाम को होने वाली पेयजल आपूर्ति के दौरान एक बाल्टी भी पानी भी लोगों को नसीब नहीं हो रहा, जबकि अधिकारियों का कहना है कि पानी की सप्लाई पूर्णतया दुरुस्त है। मामला रतनगढ़ के वार्ड संख्या 36 में स्थित भार्गव चौक का है। पानी की समस्या से आक्रोशित लोग शनिवार को जलदाय विभाग के एक्सईएन कार्यालय पहुंचे, लेकिन छुट्टी का दिन होने के कारण कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं मिला। सूचना पर विभाग का एक कर्मचारी कार्यालय में पहुंचा तथा आक्रोशित लोगों से वार्ता कर समझाइश का प्रयास किया। वार्ड के लोगों ने बताया कि वे पानी की पूर्ति मोहल्ले के एक घर में बने निजी ट्यूबवेल से करने को मजबूर है। जबकि विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर व्यवस्था भी शुरू कर रखी है, लेकिन उक्त क्षेत्र में आज तक टैंकर नहीं पहुंचा। मुख्यमंत्री से लेकर जिला कलेक्टर तक बिजली और पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं और जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button