सुलताना, जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया के सौजन्य से नववर्ष के अवसर पर सड़क सुरक्षा पर नवाचार कर जनता में संदेश दिया गया। सुलताना में बिना हेलमेट घुमने वाले लोगों को गांधीवादी तरीके से फूल माला पहनाकर के उनके हाथों में फूल देकर के हेलमेट का महत्व समझाया गया । इस अवसर पर सुलताना थानाधिकारी कैलाश चंद्र द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को बताया गया कि किसी भी दुर्घटना के दौरान हेलमेट वाहन चालक को गंभीर चोट से बचाव करता है ऐसे में सिर्फ चालान से बचने के लिए ही नहीं बल्कि खुद के जीवन की रक्षा के लिए भी वाहन चालकों को हेलमेट पहनना चाहिए । एएसआई भोलाराम ने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है, इससे दुर्घटना में बचाव रहता है। इस अवसर पर स्नेह कुमार, कृष्ण कुमार, विकास कुमार सहित पुलिस थाने का स्टाफ मौजूद था।