ताजा खबरनीमकाथाना

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । समीक्षा बैठक में पेयजल, बिजली, चिकित्सा सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर लोगों से पानी से संबिधित समस्याओं पर बात कर समस्या का समाधान करे। श्रीमाधोपुर के वार्डो में गंदे पानी की समस्या का समाधान करने के साथ नीमकाथाना में लाइनों के लीकेज को ठीक करने, गढटकनेत, बाघोली ओर करणपुरा में खराब ट्यूबवैलों को ठीक करवाने सहित नांगल नाथूसर में ट्यूबवैल की केबल चारी की एफआईआर लिखवाने ,जर्जर पानी की टंकियों के मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। नृरसिंहपुरी में पानी की समस्या पर पंचायती राज विभाग को संबंधित बीडीओं को मौके पर भेजकर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। चला गांव में क्षतिग्रस्त पुराने मकानों पर संबधित बीडीओ को मौके पर भेज कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अजीतगढ व थोई में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की समस्या के समाधान हेतु अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। विद्युत एवं वन विभाग लादीकाबास ग्राम पंचायत की सांझा की ढाणी में विधुत लाईन डालने के लिए संयुक्त रुप से मौके पर जाकर समस्या का समाधान करे। चिकित्सा विभाग को अस्पताल में लोगों को बहला फूसलाकर बहार जांच करवाने वाले एजेन्टों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी को सडकों के अधुरे पडे कामों को जल्द पूर्ण करने, पेचवर्क कार्य पूर्ण करवाने के साथ ही सडकों के किनारे पेडों की टहनियों को हटवाने तथा रायपुर जागीर में अधूरे सडक निमार्ण को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता रखने तथा खाद-बीज की कालाबाजारी नहीं हो, इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के बारे में निर्देशित किया। पेंशन के बकाया प्रकरण जिन का आधार वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। तथा माइग्रेट लोगों की सूची तैयार कर प्रकरणों का निस्तारण जल्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ शाख ने विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग करने ई-फाइल निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि कोई भी ई-फाइल ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहे साथ ही समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाए। सीएमओ के अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के साथ ही लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणों की स्थिति को अपडेट करने एवं जवाबदावा समय पर प्रस्तुत करने एवं अवमानना प्रकरणों एवं पालना से संबंधित प्रकरणों में कार्यवाही कर अपडेट करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला स्तरी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button