ताजा खबरसीकर

कुमावत की कलाकृति सोशल डिस्टेंस को राज्य कला प्रदर्शनी में मिला पुरस्कार

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के द्वारा

श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के द्वारा लॉकडाउन अवधि में चित्रों और प्रिंट्स की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में 517 प्रविष्टियों में से कुल 118 प्रविष्टियों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीकर जिले के मऊ ग्राम के कलाकार सुनील कुमावत पुत्र नानुराम कुमावत की रचना ( सोशल डिस्टेंस ) को चयनित कर पुरस्कृत किया गया। इस कलाकृति द्वारा सुनील ने सोशल डिस्टेंस का सन्देश लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया है। कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हाल ही में सुनील द्वारा बनाई गई दो कलाकृतियाँ मलेशिया अंतरराष्ट्रीय कला दीर्घा में प्रदर्शित हुई हैं, जिनमे हमारी भारतीय संस्कृति का सुन्दर शिल्पांकन किया गया है, साथ ही देश-विदेश में अपनी कला द्वारा सुनील ने अपनी अलग छवि बनाई है। सुनील बतातें है की उन्हें अपने पिता व वरिष्ठ कलाकार स्वर्गीय सुरेन्द्र पाल जोशी व रतन सिंह द्वारा बताए गए निर्देशों की उनकी कला यात्रा में अहम भूमिका रही है। जिसमे सर्वप्रथम मूर्तिकला की शिक्षा के दौरान राज्य स्तरीय छात्र कला पुरस्कार 2016 तथा उसके बाद कलाकार राज्य स्तरीय पुरस्कार 2018, राष्ट्रीय मूर्तिकला शिविर गुड़गांव 2015, ललित कला अकैडमी लखनऊ 2015, राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर 2015, मल्टी आर्ट सेंटर कुरुक्षेत्र 2016, ख्याति फाउंडेशन अहमदाबाद 2017, HSIIDC व आर्ट एंड कल्चर हरियाणा 2018, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर 2019, माता मनसा देवी पंचकूला चंडीगढ़ 2019 आदि जगहों पर सुनील की कलाकृतियों का प्रदर्शन हुआ। फिलहाल सुनील जयपुर के पूर्णिमा विश्वविध्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं ।

Related Articles

Back to top button