बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 69 वे परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
झुन्झुनू, अम्बेडकर भवन में बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 69 वे परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय आर्य ने सम्बोधित करते हुये कहा कि हम जहां भी रहें हमेशा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहें। बाबा साहब के आदर्शों और सिद्धांतों का पालन करते रहें, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा की अध्यक्षता करते हुये महावीर प्रसाद सानेल ने कहा राष्ट्रनायक को नमन जिन्होने भारत को समता-समानता बन्धुत्व दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ० महेन्द्र सानेल, डॉ० सम्पत बारूपाल, रामस्वरूप रसोडा थे। सभा में धनश्याम आर्य, हरिराम Rt. तहसीलदार, मोना वर्मा, बजरंग लाल खारिया, दयाराम, रामनिवास जिनोलिया, गोकलचन्द सिरोहा, बनवारी घोटड, रामेश्वर लाल दानोदिया, वी एल देशराज, सागरमल सर्वा, सुखदेव सरोवा, सुरेश कुमार गर्वा, केदारमल, रूघाराम, हरिश चन्द्र कालेरा, बाबुलाल, अभिषेक गर्वा, जितेन्द्र सानेल, आशिष, अरविन्द बालोच, अरूण आलोरिय, प्रवीण इन्दलिया, अमित सर्वा, दुर्गेश, गगनदीप, सुनीता मेव, बहादुर मेव इत्यादि सदस्य उपस्थित रहें।