चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले के भालेरी थाना के गांव खींवासर में शुक्रवार को रास्ते को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। झगड़े में दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घायल को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया।अस्पताल में घायलों के रिश्तेदार ने बताया कि खींवासर निवासी कन्हैयालाल (60), माया (19), रामावतार (45), इंद्रा (30) और लक्ष्मण (17) शुक्रवार सुबह अपने घर से बाहर जा रहे थे। तभी परिवार के ही पवन, ओमप्रकाश और नरेन्द्र आदि ने मिलकर कुल्हाड़ी और लाठी से इन पर हमला कर दिया। घायलों ने बताया कि उनका जमीन के रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। अभी मामला सही चल रहा था। उनके घर के दो रास्ते हैं।मारपीट करने वाले लोग उस रास्ते को बंद करना चाहते हैं। शुक्रवार सुबह जब वे लोग घर से जा रहे थे। तब उक्त लोगों ने लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर भालेरी पुलिस मौके पर पहुंची।