ताजा खबरसीकर

शहीद परिवारों की सहायता सबसे बड़ा धर्म का काम है – राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बाजौर

8 शहीद परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौंपे, हवलदार शहीद सज्जन सिंह के आश्रितों को 45 लाख का चैक,

नायक रामगोपाल के आश्रित दिव्यांग पुत्र को 9 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी

सीकर, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि शहीद सैनिक हमारे देवता के सम्मान पूजनीय है, इनकी बदौलत ही हम देश में सुरक्षित है। सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बाजौर ने कहा कि शहीद परिवारों की सहायता धर्म का सबसे काम है। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित शहीद परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बच्चे और युवा किसी भी परीक्षा देने के लिए जाए और रास्ते में शहीद की मूर्ति मिले तो उसे प्रणाम करके जाए तो परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य की शुरूआत शहीद की मूर्ति को प्रणाम करना चाहिए।

कार्यक्रम में राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने शहीद परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने नायक हेमराज निवासी गनोड़ा दांतारामगढ़ की पत्नी सुनिता देवी को कार्यालय तहसील सीकर में कनिष्ठ सहायक, नायब सुबेदार रफीक अहमद निवासी बेसवा फतेहपुर के पुत्र जाहिद हुसैन को कार्यालय उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी में कनिष्ठ सहायक, सिपाही भवानी सिंह निवासी हमीरपुरा लक्ष्मणगढ़ के पुत्र अश्विनी सिंह को कार्यालय जिला कलेक्टर सीकर में कनिष्ठ सहायक, नायक चौधरी महेश कुमार निवासी कल्याणपुरा लक्ष्मणगढ़ की पत्नी मंजू बगड़िया को कार्यालय जिला कलेक्टर भू—अभिलेख कलेक्ट्रेट सीकर में कनिष्ठ सहायक, नायक बलबीर निवासी धोद की पत्नी संगीता को कार्यालय जिला कलेक्टर निर्वाचन शाखा सीकर में कनिष्ठ सहायक, हवलदार जगदीश प्रसाद निवासी राजपुरा के पुत्र रविन्द्र कुमार को कार्यालय उपखण्ड़ अधिकारी नेछवा में कनिष्ठ सहायक, राईफलमैन प्रकाश चन्द सामोता निवासी कोटड़ी लुहारवास की पत्नी प्रेम जाट को कार्यालय उप कोष खण्डेला में कनिष्ठ सहायक, जेसी रिसलदार शिवचन्द निवासी पिपराली के पुत्र रणवीर सिंह को तहसील खण्डेला कार्यालय में कनिष्ठ सहायक, जीडीआर बरजा राम निवासी माधोपुरा लक्ष्मणगढ़ के भाई के पुत्र रामजस को कार्यालय तहसील नेछवा में कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति तथा हवलदार सज्जन सिंह निवासी माजीपुरा के आश्रितों को भूमि आवास के बदले नगद भुगतान में शहीद की पत्नी बसन्ती देवी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 45 लाख रूपये की डीडी, पूर्व सैनिक नायक रामगोपाल निवासी मरडाटू फतेहपुर के आश्रित दिव्यांग पुत्र को 9 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वरूप चैक सौंपा गया है। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बिजेन्द्र सिंह महला सहित शहीद आश्रित परिवारों के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button