झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ का आठवां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ का आठवां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र जाखड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू रहे। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास जी महाराज दादूद्वारा बगड़ के संत सानिध्य रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, महेश कलावत झुंझुनू, गजेंद्र जालंधर विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में मैनेजिंग ट्रस्टी रमेश चंद्र वर्मा द्वारा सदस्य सुलोचना वर्मा, प्रमोद कुमावत, दीपा कुमावत, जितेंद्र वर्मा, रेणुका वर्मा एवं मास्टर युवान उपस्थित रहे। महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास जी महाराज कॉन्फ्रेंस हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना से रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमे ऐतिहासिक योग खेल राजस्थानी गुजराती आदि विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए। अतिथि स्वागत भाषण बद्री विशाल जांगिड़ समन्वयक द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी द्वारा प्रस्तुत किया गया । बोर्ड टॉपर्स को सम्मानित मंच एवं प्रधानाचार्य किरण सैनी द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया एवं विद्यालय के लेखाशास्त्र प्राध्यापक संजय बागड़ी को शत प्रतिशत परिणाम के लिए 3100 का चेक व मोमेंटो भेंट किया गया। महेंद्र जाखड़ ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों स्टाफ और प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है आज के कार्यक्रम को भी बहुत ही प्रेरणादायक व ऐतिहासिक ढंग से विद्यार्थियों ने प्रस्तुतीकरण किया जो काबिले तारीफ है। बगड़ की सर्वश्रेष्ठ संस्था है इसके लिए बधाई के पात्र है। गोविंद सिंह राठौड़ ने भी प्रबंधन को शानदार कार्यक्रम में विद्यालय गतिविधियों के लिए समस्त ज्योति विद्यापीठ परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अंत में विद्यालय प्रबंधन चिरंजी लाल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में ढाई हजार से अधिक अभिभावक नागरिक व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।

इनका हुआ सम्मान –

रिजवाना बानो ₹5100 10th फर्स्ट रैंक ,साक्षी 5100 12th साइंस फर्स्ट रैंक ,पूर्वी जांगिड़ आई कम सो रुपए 12th कॉमर्स फर्स्ट रैंक अनीशा गिरी 5100 12th आर्ट्स फर्स्ट रैंक मोहित राठौड़ ₹3100 10th सेकंड रैंक दिव्या सैनी ₹3100 12th साइंस सेकंड रैंक सौरव कटेवा₹3100 12th कॉमर्स सेकंड रैंक तनुजा₹3100 12th आर्ट सेकंड रैंक NEET सिलेक्टेड JEE विनीत सैनी मनजीत सिंह शुभम सैनी,well discipline दिलशान, मेघा शर्मा, बेस्ट स्टूडेंट अभिषेक सैनी

Related Articles

Back to top button