झुंझुनूं, जिले में ई-मित्रा संचालक द्वारा वृद्धावस्था पेंशन को लेकर फर्जीवाड़ा करने पर सूचना प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा ई-मित्रा संचालक विरेन्द्र सिंह को ब्लैक लिस्ट करते हुए स्थाई रूप से बंद किया गया है। मामला सिंघाना ब्लॉक के घरडाना खुर्द का है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी इस कियोस्क को स्थाई रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। सूचना प्रोद्योगिकी एंव संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि ई-मित्र कियोस्क (कियोस्क कोड ज्ञ20033738) बुहाना ब्लॉक के घरडाना खुर्द ग्राम पंचायत में विरेन्द्र सिंह के नाम द्वारा संचालित है। शिकायतकर्त्ता फुलारामपुत्र छतुराम निवासी रायपुर जाटान द्वारा शिकायत की गई कि उनकी पेंशन में कियोस्कधारक द्वारा अपनी पत्नी का बैंक खाता संख्या 20155330556 जोड़ दिया गया, जिससे उसे पेंषन प्राप्त नहीं हुई।
विकास अधिकारी, सिंघाना के द्वारा प्रेषित शिकायत के अधार पर ई-मित्र कियोस्क का निरीक्षण सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, बुहाना के प्रोग्रामर के निर्देशन में गठित जाँच दल द्वारा की गई, जाँच करने पर पाया गया कि कियोस्क धारक द्वारा अपनी पत्नी का बैंक खाता शिकायतकर्त्ता की पेंशन में जोड दियागया । जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।