ताजा खबरराजनीतिसीकर

मजदूरों का दमन बर्दाश्त नहीं करूंगा – सांसद सुमेधानन्द

शराब फैक्ट्री में प्रधानमंत्री के आदेश पर

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ शराब फैक्ट्री में प्रधानमंत्री के आदेश पर अपने संसदीय क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं से रूबरू होने पहुंचे सांसद सुमेधानंद सरस्वती। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ ने फेक्ट्री के गेट पर स्वागत समारोह रखा। मुख्यातिथि सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव, सहकारी समिति अध्यक्ष पूरण गुर्जर, विश्वहिंदू परिषद अध्यक्ष विष्णु सेठी, बजरंग दल अध्यक्ष आंनद जोशी, भारतीय मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष गोपाल मीणा, बीएमएस अध्यक्ष हरसा राम, सचिव कैलाश यादव, पी डी यादव, बहादुर सिंह चौधरी, मामराज बुनकर, दिनेश सैनी, हंसराज कुमावत, धोलू यादव, रामस्वरूप यादव, किशोर, रविन्द्र, शेरसिंह, उपेन्द्र सिंह, मनोज गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर आदि मौजूद थे। सांसद ने कहा कि मजदूरों को किसी भी तरह प्रबंधन प्रताड़ित करता है तो मेरे को बताए मजदूरों के हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगा और चुनावों के संदर्भ में संज्ञान लेते हुए बताया कि में बात करूंगा ओर जल्द होंगे चुनाव, गौरतलब है कि पिछले साल कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव होने थे पर यूनियन व प्रबंधन की ढुलमुल रवैये से चुनावी प्रक्रिया में टालमटोल की जा रहा थी हालांकि श्रम आयुक्त ने प्रबंधन को आगाह किया था कि 20 अप्रेल तक प्रबंधन स्पष्टीकरण दे अन्यथा भारतीय मजदूर संघ के मांग पत्र पर ही चर्चा होगी, विगत वर्षों से अस्थायी मजदूरों को स्थायी नहीं किया जा रहा है। फैक्ट्री के मालिक का समझौता पत्र भी है यूनियन के पास जिसमें फेक्ट्री मालिक ने हवाला दिया था कि दो वर्ष उपरांत अस्थायी मजदूरों को स्थायी किया जावेगा। सांसद व पूर्व विधायक एवं प्रधान ने विश्वास दिया कि भारतीय मजदूर संघ के किसी भी सदस्य व मजदूर को डरने की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह का प्रबंधन आप पे दबाव बनाए या परेशान करें तो आप फोन से हमे बताए, इसके लिए सांसद ने अपने वाट्सअप नम्बर भी दीए है।

Related Articles

Back to top button