ताजा खबरराजनीतिसीकर

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर भारत माता यात्रा निकाली

दांतारामगढ़ में भारत माता यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

दांतारामगढ़, [ प्रदीप सैनी ] जनसंख्या समाधान फाउंडेशन युवा परिषद राजस्थान द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के अंतर्गत दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारत माता यात्रा निकाली गई। यात्रा चैनपुरा स्थित श्री कृष्णा प्लाजा से प्रारंभ होकर खाचरियावास के गोपीनाथ मंदिर में देव दर्शन व पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ प्रारंभ हुई। यात्रा का खाचरियावास, कुली, करणीपुरा, दांतारामगढ़, दांता, बाय, धींगपुर, खाटूश्यामजी आदि जगह भारत माता की जय-जयकार के साथ पुष्प वर्षा से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बाईक रैली में भगवा पताकाओं व युवा जोश से वातावरण देश भक्तिमय हो गया। महिलाओं ने मंगलगान गाते हुए सभी को तिलक कर स्वागत किया। दांता के ठा. मदन सिंह मार्केट में आयोजित सभा में अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर सभा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने जनसंख्या वृद्धि को अव्यावहारिक बताते हुए आगामी वर्षों में देश की बेरोजगारी व अर्थव्यवस्था के संतुलन के लिए खतरा बताते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को न्याय संगत बताते हुए भारत सरकार से इसे तुरंत लागू करने की मांग की। इस अवसर पर सीकर जिला अध्यक्ष सांवलाराम यादव ने बढ़ती हुई जनसंख्या पर चिंता प्रकट करते हुए सभी वर्ग व समुदाय के लिए समान नागरिक संहिता के आधार पर जनसंख्या नियंत्रण कानून को आवश्यक बताया। जनसंख्या समाधान युवा परिषद राजस्थान के प्रदेश महामंत्री लवेश कुमार मीणा ने देश के विभिन्न राज्यों में धार्मिक असंतुलनता को इससे जोड़ते हुए हम दो हमारे दो की नीति को सभी भारतीयों पर एक समान रूप से कानून के कठोर प्रावधानों के साथ लागू करने की बात पर जोर दिया। जनसंख्या समाधान युवा परिषद राजस्थान के सीकर जिलाध्यक्ष राजेंद्र धीरजपुरा ने यात्रा में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व श्रीराम दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया एवं पधारे हुए सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश चंद शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री प्रभुसिंह गोगावास, पर्यावरण संरक्षण अभियान के प्रांत सह प्रमुख डॉ. खेताराम कुमावत, हनुमान परसवाल, रामकुमार चेजारा, पं. श्रीराम शर्मा, प्रताप सिंह करड़, श्रवण बुरड़क, देवी सहाय सांखला, तुलसीराम सोनी, परमानंद सेन, संतोष कुमार सैन, बसंत कुमावत सहित अनेक गणमान्यजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच संचालन बाबूलाल हल्दुनिया ने किया।

Related Articles

Back to top button