चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सेन्ट्रीफ्यूज मशीन आने से बीडीके अस्पताल में शुरू हो सकेंगी ब्लड सेपरेशन युनिट

11.50 लाख रुपए की

झुंझुनू, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के ब्लड बैंक में जल्दी ही बल्ड सेपरेशन युनिट को चालू किया जाएगा। डॉ बाजिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 11.50 लाख रुपए की लागत की मशीन क्रय कर ली गई है तथा जल्दी ही अस्पताल में उपलब्ध होंगी। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ राहुल सोनी ने बताया कि लाईसेंस की प्रक्रिया हेतु सिनियर लैब टेक्नीशियन एवं मशीन की उपलब्धता के बाद सैपरेशन युनिट के लिए आवेदन किया जाएगा। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि रक्त को सेपरेट करके विभिन्न घटकों यथा प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पैक्ड आरबीसी ब्लड लगाने से रोगी में अनावश्यक फ्लुईड ओवरलोड नहीं होता है तथा आवश्यकतानुसार रक्त के घटकों को देने से रियक्शन की संभावना भी कम रहती हैं। इससे हिमोफिलिया, थैलेसीमिया, गर्भवती महिलाओं एवं डेंगू रोगीयों को काफ़ी फ़ायदा होगा। रक्त के घटक देने से अनावश्यक आयरन ओवरलोड भी नहीं होता है।खून की कमी वाले रोगियों को पैक्ड रक्त कणिकाएं देने से हिमोग्लोबिन का लेवल जल्दी बढ़ेगा। जिले में बीडीके अस्पताल में निशुल्क रक्त के घटक प्रदान करने वाली पहली सैपरेशन युनिट होगी। डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि नवजात शिशु में कई बार प्लेटलेट्स कम हो जाती है,तो उनको प्लेटलेट्स अस्पताल में ही उपलब्ध होने से और तीव्र रिकवरी होगी। डॉ राहुल सोनी ने बताया कि प्रतिमाह 700-1000 रोगीयों को लाभ मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button