ताजा खबरनीमकाथानापरेशानी

क्या चहेते लोगों की ही बुझेगी प्यास ? शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम

Avertisement

उदयपुरवाटी, कस्बे के वार्डों में पार्षद चहेते लोगों के घरों में पानी डलवाने की शिकायत पर एसडीएम मोनिका सामोर निरीक्षण करने मौके पर पहुंची। नगर पालिका की वार्ड नंबर 11 निवासी धन्नाराम सैनी के नेतृत्व में हुई शिकायत के बाद एसडीएम सामोर ने दादूवाला, खात्यावाला, मूल्यावाला, कोठी, भाठावाला, श्रीराम बागवाला, कोठावाला, निराणवाला, मूनसिंहवाला, साद्यावाली, बामणावाली सहित कुओं पर स्थित घरों में जाकर पीने के पानी के बारे में नि:शुल्क टैंकर की जानकारी ली तो वार्ड के लोगों ने कहा कि हमें तो पीने का पानी भी सरकार नसीब नही करवा रही है। पार्षद के कहने पर पानी के टैंकर चहेते लोगों के घरों में डाले जाते है। जिन लोगों ने चुनाव में विजय हुये पार्षद को वोट नही दिया तो उनके घरों में पानी नहीं डाला जा रहा है। एसडीएम ने मौके पर ही पीएचईडी के सहायक अभियंता को टैंकरों की संख्या बढ़ाकर वार्ड के सार्वजनिक पानी की टंकीयों में जल डलवाने के निर्देश दिये। वार्ड के लोगों ने पानी के टैंकर बढ़ाने पर एसडीएम का धन्यवाद किया।

जलदाय विभाग में अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेसी पार्षदों का धरना प्रदर्शन शुरू किया।
जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर कांग्रेसी पार्षदों का पीने के पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। पार्षदों की मांग है कि टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाये, वार्ड में उनके कहे अनुसार टैंकर भिजवाकर लोगों का राहत दी जाए। विरोध प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, पार्षद अजय सिंह, श्यामाराम सैनी, पार्षद राजेंद्र मारवाल, प्रतिनिधि बल्लाराम सैनी, प्रतिनिधि अमित अली कच्छावा, प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया, प्रतिनिधि लालचंद सैनी, पार्षद माहिर खान, पार्षद महेंद्र सैनी, पार्षद राधेश्याम रचेता, पार्षद भागीरथ मल सैनी, पार्षद गोविंद सहित मौजूद रहे।

इनका कहना हैः-
कस्बे में पानी की फिलहाल कोई समस्या नही है। पानी की समस्या के समाधान के लिये मैं खूद, तहसीलदार, पीएचईडी, नगरपालिका के अधिकारी पूरी निगरानी कर रहे है। पार्षद अपने चेहते लोगों के घर में पानी डलवाते है। लोगों की शिकायत मिली थी कि पार्षद को वोट नही देने वाले लोगों को पानी नही डलवा रहे है। जिन लोगों के समस्या है वो डायरेक्ट मुझे अवगत करावें।
मोनिका सामोर, एसडीएम, उदयपुरवाटी।

Related Articles

Back to top button