भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी कैम्पों को तबाह करने के जवाब में भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को वापस खदेडऩे के दौरान क्रेश हुए भारतीय विंग 21 के पायलेट विंक कमांडर अभिनन्दन को पाक द्वारा शुक्रवार को भारत को सौंपने के दौरान देश में जश्न का माहौल है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी जा रही है। इसी दौरान सीकर जिले के सिहोट छोटी गांव में कारगिल शहीद गणपतसिंह ढाका स्मारक में भी नौजवानों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। भारतीय विंग कमांडर के सकुशल भारत को सौंपने को लेकर गांव एवं आसपास के क्षेत्र में पूरे दिन चर्चाएं चलती रही। इस मौके पर शहीद गणपतसिंह ढाका स्मारक में नवयुवक मण्डल के महेश ढाका, सुनील गुर्जर, कैलाश मेघवाल, नरेन्द्र ढाका, नन्दलाल चौहान, विकास भडिय़ा, दीपेन्द्र ढाका, आदित्य शर्मा, विकास छब्बरवाल, लक्ष्मीनारायण चौहान, राकेश गुर्जर, संदीप मीणा, गजेन्द्र राठौड़ तथा प्यारेलाल ढाका सहित अनेक लोग उपस्थित थे।