बजट सत्र से लेकर अब तक 100 करोड़ रुपये की सड़कों को मिल चुकी है स्वीकृति
सीकर, राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष बजट में दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 10 करोड़ रुपये की लागत की नॉनपेचेबल व मिसिंग लिंक सड़कों की घोषणा की थी। अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह की अनुशंषा पर भेजे गए गए प्रस्ताव की स्वीकृति जारी की है। इसमे कुल 21 सड़के बनेंगी जो 47.120 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें बनेगी। मंगलवार को स्वीकृति की सूचना मिलने पर अनेकों गांवो में ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह—जगह मिठाई बांटकर दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया ।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी
विधायक के सोशल मीडिया प्रभारी अजय बुरड़क ने बताया कि यह 47.120 किलोमीटर की सड़कें पलसाना से अभयपुरा रोड़ 97.50 लाख रुपये, गोरियां से रानोली क़ोछोर सड़क तक वाया सुजावास एवं मकसुदपुरा 66 लाख रुपये, रेटा से हरिरामपुरा 75 लाख रुपये, साँवलपुरा खाटू सड़क से मंडा सड़क तक 54 लाख रुपये, अखेपुरा से लढ़ाना सड़क तक 60 लाख रुपये, गीलों की ढाणी से लामियां—पचार सड़क के लिए 62.50 लाख रुपये, ठेहट से भवानीपुरा 62.50 लाख रुपये, अलोदा- भगवानपुरा सड़क से सूरत की ढाणी 62.50 लाख रुपये, रामगढ़—मेई सड़क से राजनपुरा 45 लाख रुपये, NH 52 सत्यम होटल से दामोदरी जोहड़ी लढ़ाना सड़क 50 लाख रुपये, रायपुरा सड़क से प्रगति नगर 50 लाख रुपये, चोपटांन से खिंचड़ो की ढाणी 50 लाख रुपये, राड़ की ढाणी से करड़ 35 लाख रुपये, खाण्डली—बावड़ी—बनाथला से पचार डामर सड़क तक 35 लाख रुपये, चक से उमाड़ा 37.50 लाख रुपये, हरीपुरा से विजयपुरा 37.50 लाख रुपये, श्यामपुरा स्टैंड से शोभाना जोहड़ा 32.50 लाख रुपये, रामजीपुरा से दुर्गा नाडा 25 लाख रुपये, हीरवास से भैरूजी मंदिर 25 लाख रुपये, रामसिंहपुरा से बराल सीमा तक 25 लाख रुपये, सुजावास से शेरपुरा (बाकी भाग)- 0.500KM -12.50 लाख रुपये लागत से ये सड़कें बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष बजट सत्र से लेकर अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृतियां आ चुकी है बजट सत्र से लेकर अब तक दांतारामगढ़ में 11 करोड़ रुपये लागत की NH 51 से मंडा खाटू, 29 करोड़ रुपये लागत की सुरेरा से खाचरियावास तक,21 करोड़ रुपये की लागत की खाटू पचार जिला सीमा तक, 18 करोड़ लागत की रुलाना से SH 8A तक, पर्यटन विभाग द्वारा 8 करोड़ रुपये तथा ग्रामीण कनेक्टिविटी में 3 करोड़ रुपये, नगरपालिका खाटूश्यामजी में 4.50 करोड़ रुपये लागत की सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है