जिला कलक्टर सिद्वार्थ सिहाग के मार्गदर्शन में
चूरू, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कलक्टर सिद्वार्थ सिहाग के मार्गदर्शन में स्वच्छता के क्षेत्र में मॉडल के रूप में उभर रहे रतननगर नगरपालिका क्षेत्र में महिलाओं की खास भागीदारी अब दिखने लगी है। नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण एवं फिनिश सोसायटी के रतननगर प्रभारी कुंदन सिंह के निर्देशन में घर-घर डस्टबिन एवं कपड़े के थैलों के वितरण के अलावा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने में पूरी टीम मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है।
इसी कड़ी में रतननगर के आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने संबंधी आयोजित बैठक में अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने घर तथा आस-पड़ोस को स्वच्छ रखें। घर के गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि यदि घर की महिलाएं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगी तो निश्चित रूप से इस अभियान को गति मिलेगी और आने वाले समय में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग का रतननगर क्षेत्र को मॉडल के रूप में विकसित करने का सपना साकार होगा। इस अवसर पर फिनिश सोसायटी के रतननगर प्रभारी कुंदन सिंह ने गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग कर उनसे खाद बनाये जाने संबंधी जानकारी दी।
बैठक में अरूणा, सम्पति देवी, मोनू देवी, शारदा, पूनम, सकीना, सुरेश व शकील आदि भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी और हर घर डस्टबिन एवं कपड़े के थैले वितरण अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को टीम द्वारा वार्ड सं. 9 में प्रत्येक घर में गीले और सूखे कचरे के अलग-अलग डस्टबिन तथा कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी सुमेर सिंह श्योराण, फिनिश सोसायटी की टीम, सी.ओ. डॉ. नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।