चुरूताजा खबर

समान अधिकारों का संदेश लेकर महिलाओं ने निकाला सशक्तिकरण मार्च

Avertisement

महिला समानता दिवस के उपलक्ष में

चूरू, महिला समानता दिवस के उपलक्ष में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर महिला सशक्तिकरण मार्च का आयोजन किया गया। एडीएम लोकेश गौतम ने मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च में शामिल महिलाएं इंद्रमणि पार्क से रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, शास्त्री मार्केट, कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचीं, जहां मार्च सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर एडीएम लोकेश गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्धियों के परचम लहराये हैं और कई-कई क्षेत्रों में तो पुरुषों से भी आगे जा पहुंची हैं। समाज में महिलाओं को लेकर काफी बदलाव आया है, लेकिन फिर भी इस दिशा में बहुत काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम सभी के भीतर स्ति्रयों के प्रति सम्मान और समानता का भाव विकसित होना चाहिए तथा बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत ने कहा कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं को विकास के अनेक अवसर उपलब्ध करा रही है। समाज को भी समाज अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम करना चाहिए। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने लैंगिक समानता की अवधारणा स्पष्ट की। बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा गहलोत, महिला पर्यवेक्षक शशि कला, राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक दुर्गा देवी ढाका सहित बड़ी संख्या में महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। मार्च का आयोजन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका के सौजन्य से किया गया।

Related Articles

Back to top button