झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

क़िताब क़लम व कागज़ के दम पर ही महिलाएं देश समाज व परिवार को सँवार सकती हैं – जाकिर झुंझुनुवाला

शेखावाटी यूनिवर्सिटी से उर्दू विषय मे गोल्ड मेडल मिलने पर परवीन काजी का किया सम्मान

झुंझुनू, रविवार को जनहित एकता समिति के बैनर तले पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी में उर्दू विषय मे गोल्ड मेडल मिलने पर राज्यपाल कलराज मिश्र के हाथों से सम्मानित होने पर नुआ की लाडली बेटी परवीन काजी पुत्री ईद बानो अय्यूब भाटी का दरगाह स्टेण्ड नुआ पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में माला व शॉल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुवे जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं शिक्षित व जागरूक होगी तभी सर्वसमाज के साथ मुख्यधारा में शामिल होगी उसके लिये किताब क़लम व कागज़ की ताकत हासिल करनी पड़ेगी तब हमारी बेटियाँ देश समाज व परिवार को अच्छे संस्कारों के साथ सँवार सकती हैं झुंझुनुवाला ने कहा कि महिलाएं शिक्षा के दम पर मुल्क़ कॉम व तीन पीढ़ियों के लिये आईना बन सकती हैं और जब तक वो मुख्यधारा में शामिल नही होगी उस वक़्त तक हम भारत को विश्व गुरु नही बना पायेंगे,सम्मानित होते हुवे परवीन काजी ने कहा कि ईमानदारी व अच्छे संस्कारो के साथ मेहनत की जाये तो हम हर मैदान को जीत कर देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती हैं।

विशिष्ट अतिथि उपसरपंच गरिमा कंवर ने कहा कि महिलाएं घूँघट में रहे या बुर्के में आगे बढ़ने के लिये शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार हैं,परवीन बानो का माला पहनाकर स्वागत करने वालो में थानेदार प्रताप धाभाई,प्रिंसिपल डॉ आशा मिश्रा,डॉ नीतू सिंह,लेक्चरार अनिशा बानो, दादी खतीजा बानो,जमीला बानो, चाँद बानो,सुबे.अनीश खां,कप्तान जंगशेर खां,सुबे.तस्लीम खां,शिक्षा अनुदेशक जिलाध्यक्ष आरिफ़ धोबी,लेक्चरार नीतू शर्मा,गुलाम नबी भाटी,पार्षद यूनुस भाटी,शरीफ भाटी,सतार भाटी,हवलदार हारून रशीद,जरीना बानो,सफ़िया,हुस्मत,नसीम,यास्मीन,अमरीन,मुस्कान,रुखसार,सबाना, नफ़ीसा,दिलशाद बानो,सलमा,दौलत बानो,मास्टर अंकित पुनिया,मास्टर सुनील नेण,देवकरण धाभाई, प्रिंसिपल रियाज़ खान,सफीक मुना, सिकन्दर भाटी,अमजत भाटी,कादर भाटी,नुसरत भाटी,इक़बाल मुग़ल, निसार ठेकेदार,फौजी शमसाद खां, फ़ारूक़ फौजी,मास्टर आसिफ़ धोबी,इन्तेजार धोबी आदि सैंकड़ों महिलाओं सहित सभी नागरिकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button