गुढ़ा गौड़जी बचाओ संघर्ष समिति के तीन नामजद सहित अन्य लोगों पर हुआ मामला दर्ज
24 ग्राम पंचायतों के लोगों ने किया था नीमकाथाना जिले में जोड़े जाने का विरोध
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र की गुढ़ा गौड़जी में शनिवार को इंद्रपुरा से लेकर बड़ागांव तक 24 ग्राम पंचायतों की गुढ़ा गोड़जी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा महासभा आयोजित की गई थी। जिसमें सर्व समाज के लगभग 10 से 15 हजार लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें सभी दलों के जनप्रतिनिधि महासभा में मौजूद थे। गुढ़ा गौड़जी थानाधिकारी वीर सिंह ने दी जानकारी के अनुसार देर शाम नौ बजकर सैंतालीस मिनट पर गुढ़ागोड़जी बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन कर रहे धमोरा निवासी कुरडा राम जाखड़, बामलास निवासी सह संयोजक मूलचंद खरींटा, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी तीन नामजद सहित अन्य 5 हजार महिला व पुरुषों पर स्टेट हाईवे पर धरना एवं विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी कर आम रास्ते को अवरुद्ध करने पर राज्य कार्य बाधा में मामला दर्ज करवाया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों ने इकट्ठा होकर एक सभा आयोजित की थी जिसमें उन्होंने नवगठित नीमकाथाना जिले में जोड़े जाने का पुरजोर तरीके से विरोध किया था। लोगों का कहना था कि झुंझुनू जिला हमारे नजदीक पड़ता है इसके साथ ही यहां का रहन-सहन भी हमारे जैसा है। झुंझुनू शहीदों और वीरों की धरती है झुंझुनू जिले से हमारी पहचान है हम झुंझुनू जिले को छोड़कर नीमकाथाना जिले में नहीं जाएंगे। नीमकाथाना जिले में जोड़े जाने से क्षेत्र के लोगों को दुविधा का सामना करना पड़ेगा इत्यादि मांगों को लेकर हजारों के हुजूम ने इकट्ठे होकर अपना विरोध दर्ज करवाया था।