झुंझुनू, ग्रामीण हाट आबूसर में चल रहे दस दिवसीय शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में रविवार को महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। रविवार को आयोजित हुई महिलाओं की सितोलिया एम रुमाल झ्पट्टा दोनो प्रतियोगिताओं में महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू की धाकड़ बेटी टीम विजेता रही। टीम में महिला अधिकारिता विभाग की उषा कुलहरी, पूजा पारीक, सुनीता कुमारी, सरिता, अनीता, दीपिका ने भाग् लिया। शाम को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मेले परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें निवाई टोंक की लोक कला मंडल की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान शारदा देवी ने भी राजस्थानी कार्यक्रम पेश गया। कार्यक्रम में साजन सिहाग, अभिषेक चोबदार,शुभकरण सिंह, राजेंद्र सिंह शेखावत, डॉक्टर राजेश एचरा, अंजू कसावा, रतन लाल वर्मा, मनीराम मंडी वाल, दामोदर, उषा कुलहरी, सरिता, पूजा, सुनीता, मंजू कुलहरी, आरती उपस्थित रहे।
सितोलिया (महिला) मे प्रथम धाकड़ बेटी टीम् को अभिषेक चोबदार महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र झुन्झुनूं द्वारा 2100/- नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह तथा उप विजेता टीम को रूपये 1100/- एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । वही रूमाल झपट्टा (महिला) प्रथम धाकड़ बेटी टीम झुन्झुनूं शुभकरण सिंह, मुख्य अभियन्ता भू जल विभाग झुन्झुनूं द्वारा 2100/- नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह तथा उप विजेता टीम को रूपये 1100/- एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । उक्त दोनों प्रतियोगिताएं मालीराम ओला खेल विभाग झुन्झुनूं, नीलम चौधरी, रणवीरसिंह झाझड़िया, छोटूराम, महीपाल, गंगाधर, मीना मान, खजानी ओला, इन्दु आदि शारीरिक शिक्षकों के सम्मिलित सहयोग से संपन्न हुई ।
09 जनवरी को दिन के समय प्रातः 11.00 बजे से हरदड़ा (पुरूष) व दोपहर 12.00 बजे दादा पोता दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी । इसी प्रकार से आईसीआई कम्प्यूटर सेंटर झुन्झुनूं के सौजन्य से सांय 5.00 बजे से राजस्थानी लोक संगीत पर सोलो नृत्य प्रतियोगिता (बालिका) आयोजित की जावेगी ।