अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू के लोग पुलिस से कंधे से कंधा मिलाकर कर रहे हैं बदमाशों को पकड़वाने में सहयोग

झुंझुनू, झुंझुनू जिला देश में सर्वाधिक सैनिक और शहीद देने में ही अग्रणी नहीं है बल्कि यहाँ के लोग जागरूक और सक्रिय भी है। अब यहां के लोग स्थानीय पुलिस को समय-समय पर बदमाशों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनू जिला हरियाणा की सीमा से लगता है जिसके चलते बदमाश जहां पर आकर वारदात करने की फिराक में रहते हो या फिर किसी दूसरे जिले में वारदात करके झुंझुनू जिले से होकर हरियाणा में वापस लौट जात्ते हो। इन बदमाशों को पकड़ने में झुंझुनू जिले के लोगों ने अहम भूमिका निभाई है चाहे पिछले दिनों सीकर से अपरहण की किए गए झुंझुनू जिले के डीएफओ राजेंद्र हुड्डा के भतीजे की बात हो जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चे की बरामदगी अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार पिछले दिनों सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ हत्याकांड के बाद जब पुलिस ने अलर्ट घोषित किया था तब भी पल-पल की खबरें लोगों ने स्थानीय पुलिस के साथ शेयर की थी। वहीं अब ताजा मामला सुल्ताना कस्बे से एक कैंपर चोरी का है जिसमें चोरी करके भाग रहे दो शातिर चोरों को लोगों की मदद से पकड़ने में सफलता हासिल हुई। इन शातिर चोरों के पास दो कट्टे व जिंदा कारतूस भी पुलिस को मिले हैं। वही मिल रही जानकारी के अनुसार दर्जनभर पिकअप, कैंपर गाड़ियां चोरी कर चुके हैं बदमाश। वहीं पकड़े गए बदमाशों से सामने आया है कि दोनों राजस्थान में हरियाणा से गाड़ियां चोरी करके उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बेच रहे थे। वही यह बदमाश 8 -10 लाख की गाड़ी को महज 70 – 80000 में ही बेच देते थे। इसके साथ ही गाड़ी चोरी की अन्य वारदातों के भी खुलासा होने की संभावना है। पकड़े गए आरोपी में योगेश पुत्र जाति खाती निवासी थाना सदर महेंद्रगढ़ हरियाणा तथा आशीष उर्फ सेठी पुत्र हरकेश जाति राजपूत भी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से दो देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस व एक स्विफ्ट गाड़ी, एक बोलेरो कैंपर बरामद की है।

Related Articles

Back to top button