अपराधचुरूताजा खबर

निजी अस्पताल पर लगा लापरवाही का आरोप

65 वर्षीय बिसना राम की हुई मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर के रोहिला नर्सिंग होम में एक बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। हरपालु ताल के रहने वाले 65 वर्षीय बिसना राम को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक की पत्नी मेवा देवी ने बताया कि उनके पति की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रोहिला नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। बीती रात मरीज की दो बार हालत बिगड़ी। मेवा देवी के अनुसार, उनके पति ने उनके सामने ही दम तोड़ दिया।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने केवल खानापूर्ति के लिए मरीज को हिसार रेफर कर दिया। हिसार में डॉक्टरों ने बिसना राम को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर अस्पताल के सामने पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। परिवार ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।परिजनों ने ट्रीटमेंट की फाइल मांगी करीब 2 घण्टे तक फाइल नही देने पर लोग अस्पताल में घुस गए व डॉक्टर का घेराव किया वही एक बार नोबत हाथापाई तक पहुँच गई । मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची। परिजनों के साथ उपखण्ड अधकारी पीड़ित पक्ष व डॉक्टर के साथ देर रात तक वार्ता चली वही मंगलवार सुबह तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नही हो पाया ।

Related Articles

Back to top button