ताजा खबरसीकर

राजिविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने होली के लिए तैयार किया हर्बल गुलाल

त्वचा संबंधी रोगों से होगा बचाव, पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद

सीकर, रंगों के त्योहार होली को स्वास्थ्यवर्धक तरीके से मनाने के लिए सीकर में राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल तैयार किया है। डीपीएम राजीविका सीकर अर्चना मौर्य ने बताया की सीकर जिले के राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजिविका के तहत लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में संचालित वीरता सीएलएफ के सदस्यों द्वारा उदयपुर जिले की झाडोल तहसील में हर्बल गुलाल बनाने की ट्रेनिंग ली। अब इनके द्वारा गुलाब तथा गेदे के फूलों से और विभिन्न पौधों की हरी पत्तियों से गुलाल का उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया है ,जो सीकर जिले में बिक्री के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा बनाया जा रहा हर्बल गुलाल आमजन एवं वातावरण दोनों के लिए ही हानिकारक नहीं है तथा त्वचा संबंधी रोगों से भी बचाव रखेगा, जो अक्सर होली के त्यौंहार पर केमिकल वाले रंगों से हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button