सीकर, महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर की उपनिदेशक सुमन पारीक ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान के लिए विजन दस्तावेज 2030 के संबंध में सुझाव आमंत्रित करने के लिए विभाग द्वारा कार्यालय में जिले के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं हितधारक महिला पर्यवेक्षकों, आंगनबाडी कार्यक्रर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी,महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यक्रर्ताओं ने अपने—अपने सुझाव दिये।