ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का शुभारंभ
चूरू, जिला प्रमुख वंदना आर्य ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2022-23 के तहत पेंशनर भवन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी योजना और अभियान का समुचित लाभ आमजन को मिले, उसके लिए जरूरी है कि बेहतर ढंग से उसका क्रियान्वयन हो। इस दिशा में ऎसे प्रशिक्षणों का बहुत महत्त्व है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम स्तर पर स्थानीयकरण की आवश्यकतानुसार जीपीडीपी प्लान तैयार करने के लिए जिला परिषद चूरू के ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक दुर्गा देवी ढाका ने गरीबी मुक्ति और आजीविका समृद्धि के प्रमुख उपायों के बारे में बताया। सहायक विकास अधिकारी सुभाषचंद मीना तथा रणजीत स्वामी ने पंचायती राज, स्थानीय स्वशासन एवं 73 वां संविधान संशोधन 1992 के 29 विषयों के बारे में बताया। एएसओ राकेश ने सतत विकास के लक्ष्यों और इनके स्थानीयकरण के बारे में बताया। विजयदान चारण ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण विधा एवम् तरीकों की जानकारी दी। प्रशिक्षण 21 दिसंबर तक चलेगा।