झुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत हुई कार्यशाला

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में उन्नत भारत अभियान के तहत ग्राम हंससरी पंचायत में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को सरकार की योजनाओं के तहत कृषि में कई तरह के उत्पादन करने के लिए जागरूक करना था। कार्यशाला के मुख्य अतिथि कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद थे जिन्होंने किसानों को केंचुए वाली खाद बनाने की विधि, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, एलोवेरा उत्पादन तथा कृषि के लिए उपजाऊ बनाने वाली मिट्टी की जांच करने के तरीके विस्तार से बताएं।इस कार्यक्रम में डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि भारत एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं समय-समय पर आती रहती है आप लोग जेजेटी यूनिवर्सिटी के साथ जुड़कर उन योजनाओं का लाभ उठाइए और कृषि के क्षेत्र में ऐसे आयाम स्थापित कीजिए जिससे आपको और आपकी आने वाली पीढ़ी को बहुत सा लाभ मिल सके सरपंच सुशीला देवी, डॉ महेश राजपूत, संगीता ग्राम समन्वयक महेंद्र बाबल, विवेक शर्मा ,आनंद यादव आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में पांच ऐसे किसानों की सहमति भी प्राप्त हुई जो इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में जिम्मेदारी लेंगे और इस कार्य को सफल अंजाम की ओर ले जाएंगे।इस अवसर पर एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें विक्रय बाजार के बारे में बताया जाएगा तथा उन्नत भारत अभियान के तहत और क्या-क्या योजनाएं हैं उनकी भी जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button