ताजा खबरनीमकाथाना

श्री बालाजी मिनरल्स पर सुरक्षा व ब्लास्टिंग प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन

छापोली, कोटड़ी, लुहारवास, नेवरी माइंस के सैकड़ो कर्मचारी कार्यशाला में रहे मौजूद

उदयपुरवाटी, क्षेत्र के छापोली बालाजी मिनरल्स डीजीएमएस के तत्वाधान में सुरक्षा प्रणाली पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें श्री बालाजी मिनरल्स की ओर से सुरक्षित ब्लास्ट प्रणाली तथा 38वां खान सुरक्षा अजमेर एक व दो के आयोजन पर खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर दो के निदेशक डॉक्टर सत्यनारायण एवं उपनिदेशक रजनीश सिंगड़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यशाला के दौरान डॉक्टर सत्यनारायण एवं रजनीश सिंगड़ ने ब्लास्टिंग कार्य करने से पहले सुरक्षित ऑपरेटिंग प्रोसीजर को ध्यान में रखकर कार्य करने की सलाह दी। साथ ही मैगजीन से प्लास्टिंग का सामान मंगवाने व परिवहन तथा उपयोग में लेने से पूर्व सभी प्रकार की सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए। जिससे खानों में कार्य करने के दौरान किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हो सके। कार्यशाला के सफल संचालन एवं आयोजक श्री बालाजी एंटरप्राइजेज छापोली के माइनिंग इंजीनियर मनोहर चौधरी का धन्यवाद करते हुए समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाने के लिए निर्देश दिए गए। इस दौरान ए. के. पांडे, के. एस डांगी, श्रवण कुमार सहित खान मालिकों ने सुरक्षा के महत्व बताए। इस आयोजन के दौरान छापोली माइंस, लुहारवास माइंस, नेवरी माइंस सहित खान मालिक रणवीर घायल, जयप्रकाश, मनोहर कुमार चौधरी, सुनील जांगिड़, सुमेर खान प्रबंधक मेट ब्लास्ट सहित नीमकाथाना क्षेत्र के लगभग 150 माइंस कर्मचारी कार्यशाला में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button