झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया

झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द दूकिया नर्सिंग कॉलेज में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता लाने के लिए सभी छात्र / छात्राओं ने हेपेटाइटिस थीम 2023 एक जीवन एक लीवर पर जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र अंकित रेडु ने पावर पॉईंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम हेपेटाइटिस के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर व्याख्यता सलीम मोहम्मद ने बताया कि जीवन के लिए लीवर के महत्व पर के बारे में बताया और लीवर के स्वास्थ्य को अनुकूलित करने व लीवर की बीमारी को रोकने लिए वायरल हेपेटाइटिस की रोकथाम, परीक्षण और उपचार को बढ़ाने की आवश्यकता के बारे बताया। इस अवसर पर संस्था में इन्टर हाउस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अलेकजेण्डर फैलिमिंग हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान रॉर्बट कोच ने प्राप्त किया। संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुनिता ढूकिया ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी ने इस रोग से जुड़े लक्षणों और बढ़ते हुये कैसेज के बारे में बताया कार्यक्रम में समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button