रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कक्षा 1 से 5 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित छः दिवसीय गैर आवासीय बुनियादी साक्षरता एवं सँख्याज्ञान प्रशिक्षण की पूर्व तैयारी मिटिंग का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल डूडी की अध्यक्षता में किया गया l डूडी ने बताया कि प्रशिक्षण से शिक्षको को शैक्षिक वातावरण निर्माण करने और शैक्षिक नवाचार की जानकारी प्राप्त होती है उन्होंने प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये l एसीबीईओ उमेश जाखड़ ने प्रशिक्षण से सम्बन्धित व्यवस्थाओं एवं आवश्यक सामग्री के बारे में मुख्य सन्दर्भ व्यक्तियो के साथ चर्चा करके उपलब्ध कराने को कहा l इस अवसर पर मुख्य सन्दर्भ व्यक्ति रणजीत नायक, अंजु चौहान , लविका शर्मा, अनिल कुमार कँवल उपस्थित थे।