भाकपा माले व किसान महासभा की बैठक
बुहाना, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) की बुहाना-खेतङी की एरिया कमेटी की बैठक आज तहसील कार्यालय बुहाना के सामने एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रथम महासचिव कामरेड चारू मजुमदार के शहादत दिवस पर सभी शहीद साथियों को श्रदांजलि दी गई । इस अवसर पर संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि बहुलतावाद की नफरत की राजनीति के कारण तीन मई से मणिपुर जल रहा है । एक समुदाय के खिलाफ पुलिस प्रशासन के सामने बहिन बेटियों को उन्मादी भीङ नंगा कर बलात्कार और हत्या कर रही है । प्रधानमंत्री अंधा,बहरा व गूंगा बना हुआ है । मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर गृह मंत्री भारत सरकार से इस्तीफा लेना चाहिए था । राज्य कमेटी सदस्य कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों, एम एस पी को कानूनी गारंटी, बिजली सुधार विधेयक वापिस लेने, फसल बीमा,सहकार सुरक्षा बीमा की वरिष्ठ जनों की तिगुनी प्रीमियम व यमुना नहर के पानी के सवाल को लेकर बुहाना तहसील के सामने 3 अगस्त को धरना दिया जावेगा तथा आंदोलन तेज करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जावेगा । बैठक को एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी,कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड मनफूल सिंह, कामरेड सुरजभान, कामरेड राजेश शर्मा,कामरेड मंगतूराम, कामरेड विक्रम यादव, दुर्गाराम यादव व राहुल धनखङ ने संबोधित किया ।