गांधी पार्क में हुए मुख्य समारोह में रामधुन पर लहराया तिरंगा
लिया महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प
झुंझुनूं, जिले में महात्मा गांधी की जयंती यानी अहिंसा दिवस उत्साह और समारोहपूर्वक मनाया। गया। जिला प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यक्रम झुंझनूं शहर स्थित गांधी पार्क में हुआ। सर्वप्रथम झुंझुनूं कलेक्ट्रेट स्थित गांधी प्रतिमा पर सांसद नरेंद्र कुमार, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज, बगड़ दादूपीठ के महंत अर्जुनदास महाराज, जिप सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जेपी गौड़ के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्पांजली अर्पित की। इसके बाद झुंझुनूं शहर के गांधी पार्क में जिला स्तरीय समारोह हुआ। जिसमें जिला कलक्टर कुड़ी, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, जिला गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का कार्यक्रम हुआ। जिसमें भजन गायक आत्माराम और स्कूली बच्चों द्वारा बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, दे दी हमें आजादी, धर्म वो ही एक सच्चा, देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। इस दौरान आम जनमानस रामधुन पर तिरंगा लहराते हुए महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने को संकल्पबद्ध दिखा। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि उनके सत्य का संदेश हमेशा प्रासंगिक रहेगा। आमजन द्वारा उनके आदर्शों का अपनाते हैं तो समाज में शांति कायम होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि हमारे दोनों महापुरूषों के सिद्धांतों और आदर्शों को हमारे जीवन में उतारें। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजली देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इससे पहले गांधी पार्क मंे भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम में डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा, जिप सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जेपी गौड़, झंुझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, डीएसपी शंकरलाल छाबा, जिप एसीईओ रामनिवास चौधरी, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनियां, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सामा. न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, एडीईओ नीरज सिहाग, एलडीएम रतनलाल वर्मा समेत जिला प्रशासन के अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, स्काउ्स और एनसीसी कैडेट्स, जनप्रतिनिधि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता समेत आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट्स सीओ महेश कालावत ने किया।