जिला कलक्टर ने हड़ियाल ग्राम सभा में ग्रामीणों से किया संवाद, कहा- तारानगर को बनाए प्रथम चिरंजीवी ब्लॉक
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने रविवार को गांधी जयंती पर तारानगर ब्लॉक के हड़ियाल ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष ग्राम सभा का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से संवाद किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एक शानदार योजना है, जिसमें शामिल लोगों को बीमार होने पर काफी लाभ मिल रहा है। सरकार की ओर से लगातार इसमें नए पैकेज जोड़े जा रहे हैं। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्राम पंचायत का प्रत्येक परिवार इस योजना से जु़ड़े। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पंचायत का गांव मोरथल शत-प्रतिशत चिरंजीवी गांव हो चुका है तथा हड़ियाल पंचायत के सिर्फ 15 परिवार पंजीयन से शेष हैं, जिनके एक सप्ताह में पंजीकरण किए जाने के लिए आश्वस्त किया गया। सिहाग ने कहा कि तारानगर ब्लॉक राज्य का प्रथम ओडीएफ ब्लॉक बना था। हमें कोशिश करनी चाहिए कि तारानगर राज्य का पहला ओडीएफ प्लस तथा पहला चिरंजीवी ब्लॉक बने। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाली जन सुनवाई के लिए लोगों को जागरुक करें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो।
इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में चिरंजीवी योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए एएनएम सुनीता को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम प्रभजोत िंसंह गिल, बीडीओ संत कुमार मीणा, तहसीलदार सुरेंद्र मीणा, बीसीएमओ डॉ चंदन सुंडा, सहायक कृषि अधिकारी सविता बुडानिया, बीपीएम संतलाल बाना, सरपंच राकेश शर्मा, फिनिश सोसायटी के अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने ब्रह्मनगर में मॉडल आंगनबाड़ी का अवलोकन किया तथा राजपुरा में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व मॉडल आंगनबाड़ी का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने तारानगर में मुख्यमंत्री बजट घोषणा में बन रहे खेल मैदान ट्रेक का निरीक्षण किया तथा आयुर्वेद विभाग के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम प्रभजोत िंसंह, बीडीओ संत कुमार मीणा, ईओ अरूण सोनी सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।