झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बगड़ में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया

कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कालेज में

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CEO विकास खटोड, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य SMTI ओम प्रकाश शर्मा, प्राचार्य BITOT कुम्भाराम थे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान प्राचार्य विवेक कौशिक ने की। इस अवसर पर संस्थान में अध्ययरत्राओं द्वारा विभिन्न बैनर्स, पोस्टर्स, रंगोली का प्रदर्शन कर भविष्य में फार्मेसी में अपार सम्भावनाओं एंव स्वास्थ्य जागरुकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CEO विकास खटोड से बताया कि फार्मासिस्ट दिवस दुनिया भर के फार्मासिस्टों को समर्पित है, हमारी अच्छी सेहत के पीछे फार्मासिस्ट का विशेष योगदान है। वर्तमान युग में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे निरकार विकास में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका है। संस्थान के प्राचार्य विवेक कौशिक ने इस दिवस की महत्ता को बताते हुए फार्मासिस्ट को समाज में भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट का कर्त्तव्य मात्र औषिधियों बनाने तक ही सीमित नहीं है अपितु रोगी के सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने तक है। फार्मासिस्ट रोगी को औषिधियों के अतिरिक्त मनोवैज्ञानिक सम्बल भी देता है। प्रशिक्षणार्थियों को समाज के प्रति फार्मासिस्ट के कर्तव्य के बारे में अवगत करवाया। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों के मनोबल को प्रोत्साहित करते हुए फार्मसी के उत्थान में योगदान देने के लिये प्रेरित किया। फार्मासिस्टों ने इस अवसर पर अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अतिथियों, सभी स्टाफ सदस्यों एवं छात्रों ने अपने विचार प्रकट करते हुए इस दिवस की शुभ कामनायें प्रदान की, छात्रों को दक्षता बढ़ाने के लिये अपने कौशल में सुधार के लिये प्रोत्साहित किया, फार्मेसी में तीव्र गति से हो रहे अनुसंधान की सराहना करते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान फार्मासिस्ट के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला एवं समाज में जागरूकता लाने के लिए फार्मासिस्टों को प्रेरित किया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता पर नाटय, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी।

Related Articles

Back to top button