झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र / छात्राओं द्वारा मेडिकल सर्जीकल नर्सिंग व्याख्याता मोहम्मद सलीम के सहयोग से पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया और बताया कि लाइफ स्टाइल में गडबडी, घूम्रपान, शराब सेवन जैसी आदतों से स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है इस अवसर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी विश्व स्ट्रोक दिवस थीम ” Together we are greater than the stroke” के बारे बताया कि यह थीम स्ट्रोक के बचाव के लिए जल्द से जल्द उसके लक्षणों को पहचाने एवं उसके बचने के तरीकों को अपनाने पर जोर दे रही है इस अवसर पर राजेश माण्डिया, विष्णु किरोडिवाल, पकंज लामोरिया, सुमित शर्मा व पूजा सैनी मौजूद रहे।