लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] मूलवासी आदिवासी मीणा समाज संस्था मत्स्य क्षेत्र राजस्थान की ओर से यहां मुकुन्दगढ़ रोड़ स्थित स्काउट भवन में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास से मनाया गया। संस्था के प्रधान सलाहकार एडवोकेट प्यारेलाल मीणा अध्यक्ष बार एसोसिएशन लक्ष्मणगढ़ ने बताया कि आदिवासी मीणा समाज की अपनी विशिष्ट संस्कृति परंपरा ऐतिहासिक धरोहर है जिसे सुरक्षित करने की जरूरत है उन्होंने एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान का नारा बुलंद करते हुए सभी मीना सरदारों को संगठित रहने का संदेश दिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने समाज को बालिका शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता बताते अपने संबोधन में आदिवासी परंपरा के अनुसार पर्यावरण को सुरक्षित करने की दिशा में रुचि रखते हुए एक व्यक्ति को 10 पेड़ लगाने का संदेश दिया । इस अवसर पर संस्था के जिला अध्यक्ष रामकरण मीणा ने कहा कि सभी आदिवासी बंधुओं को आज के दिन अपने-अपने घर पर मिठाई खिलाकर बच्चों को पूर्वजों के गौरवपूर्ण इतिहास से रूबरू करवाने का आव्हान किया तथा आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का संदेश दिया । कार्यक्रम में एडवोकेट विनोद कुमार मीणा , एडवोकेट ईश्वर मीणा ,नरेश मीणा , मनमोहन मीना ,इंजीनियर ताराचंद मीना, राजेंद्र मीणा ,लोकेश मीणा, द्वारका प्रसाद मीणा, सोहन सिंह मीणा, मनोज मीणा, भंवर सिंह मीणा, मुकेश मीणा, चुन्नीलाल मीणा, सुभाष मीणा, प्रिया मीणा, दृष्टि मीणा, सावन मीणा, परमेश्वर मीणा, ओम प्रकाश मीणा, दिव्यांशु मीणा सहित मीणा समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर मनमोहन मीणा ने किया ।