बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशपाल सिंह शेखावत, सरपंच, ग्राम पंचायत, जयपहाड़ी, विशिष्ट अतिथि रंजीत सिंह झांझड़िया, प्राचार्य, महात्मा गांधी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, प्रतापपुरा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य, बगड़ आई.टी.ओ.टी. कुम्भाराम द्वारा की गई।
इस अवसर पर संस्थान के एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसके उपरान्त अतिथियों द्वारा संस्थान परिसर एवं कार्यशालाओं का अवलोकन किया गया। अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा तैयार किये गये मॉडलों एवं गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्रदान करने वाला संस्थान देश के श्रेष्ठ तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों में एक है। जिसके साथ ही अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ऑन-जाँब ट्रेनिंग के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। अतिथियों का स्वागत एस.एम.टी.आई. अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं नवीन सैनी द्वारा किया गया। अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए के.एम.पी.सी, प्राचार्य, डॉ. विवेक कौशिक ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित तोप का मॉडल स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया।