श्री मंडावा पिंजरापोल गौशाला में गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष में
मण्डावा, मण्डावा स्थित श्री मंडावा पिंजरापोल गौशाला में गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कहा है कि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां पर गाय को गौ-माता का दर्जा देकर इसकी पूजा की जाती है। गाय को किसी भगवान से कम नहीं माना जाता। हम अपनी सुख समृिद्ध के लिए गाय का पूजन करते हैं। गाय के शरीर में 33 कोटि देवी, देवताओं का वास होता हैं। मंहत पवनदास महाराज ने गौमाता की विशेष पूजा अर्चना करते हुए गाय और उसके बछड़े को माला पहनाएं व तिलक लगाएं। इसके बाद गाय की धूप, दीप, पुष्प आदि से पूजा-अर्चना की। उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और आरती की। गौशाला प्रन्बध समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप चौपदार ने आगन्तुक श्रद्वालुओं का स्वागत कर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर भाजपा सीकर प्रभारी दिनेश धाभाई, कृष्ण कुमार जानूं, मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राधेश्याम सैनी, संदीप शर्मा, सुनील सैनी, संजय परिहार, पार्षद मोहम्मद इब्राहिम रंगरेज, संदीप परिहार, अकरम नागौरी, रामस्वरूप देवड़ा, पूर्व पार्षद कैलाश शर्मा, संजय मील व रामलाल टेलर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।