झुंझुनूताजा खबरराजनीति

किसानों को छः घंटे बिजली अविलंब चालु करने की मांग को लेकर ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

अधीक्षण अभियंता को किसान महासभा का

झुंझुंनू, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा,कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड रोतास काजला व पंकज काजला ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता विरेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन देकर मांग की है कि रबी फसल की बुवाई के समय अविलंब किसानों को 6 घंटे दिन में रोजाना बिजली चालु की जावे तथा बुंद बुंद सिंचाई योजना में लंबे समय से मांग पत्र जमा करवाने वाले किसानों को फसल बुवाई हेतु अविलंब विद्युत कनेक्शन दिये जावे । ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि सिघ्र बिजली कटौती बंद नहीं करने पर आंदोलन के लिए मजबूर होना पङेगा ।

आंदोलन की तैयारी के लिए रुपरेखा बनाने के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक 5 नवंबर को चिङावा में होगी । अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि होना यह चाहिए था कि घर घर में लंपी की महामारी से मरी गायों की वजह से आर्थिक तौर पर संकट से जूझ रहे किसानों को केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की गहलोत सरकार आर्थिक मदद देती,राज्य सरकार आठ घंटे किसानों को बिजली देती, ऐसे समय विद्युत कटौती कोढ में खाज का काम कर रही है । अखिल भारतीय किसान महासभा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर होगी ।

Related Articles

Back to top button