झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

यातायात नियमों की दी जानकारी

डॉ मोहन लाल पिरामल कन्या पीजी महाविद्यालय में

बगड़, डॉ मोहन लाल पिरामल कन्या पीजी महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन प्रथम चरण में बौद्धिक स्तर का आयोजन किया गया। जिसमें एएसआई राम सिंह, सुशील कुमार द्वारा समस्त स्टाफ की उपस्थिति में स्वयं सेविकाओं को यातायात नियमों व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जाने वाले चालान आदि के बारे में जानकारी दी गई। द्वितीय चरण में प्राचार्या प्रो अंशु सोनी, प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव, राजेश, राजवीर सिंह आदि द्वारा बालिका सप्ताह के संबंध में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प स्वयं सेविकाओं को दिलवाया गया। तृतीय चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना की वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वयं सेविकाओं तथा विद्यालय में खेल प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को राम सिंह एएसआई, रामेन्द्र यादव, प्रोफेसर अंशु सोनी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button