7 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे हमारे सामने आते जा रहे हैं यदि बात झुंझुनू जिले की करें तो झुंझुनू जिले की सबसे सशक्त परंपरागत सीट माने जाने वाली झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से बृजेंद्र ओला विजय रहे हैं जो कि पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे शीशराम ओला के पुत्र हैं दूसरी तरफ जिले की नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सीट खूब चर्चा में रही थी यहां से डॉक्टर राजकुमार शर्मा चुनाव जीत चुके हैं हालांकि पिछले कुछ समय से यहां पर नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिले थे लेकिन इसके बावजूद भी जनता ने राजकुमार के सर पर जीत का सेहरा बांधा है। पिलानी से जे पी चंदेलिया कांग्रेस के चुनाव जीत चुके है इन्होने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल के पुत्र को उन्होंने पटकनी दी है। वही बात करें उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से तो वहां से त्रिकोणीय मुकाबला जो नजर आ रहा था उसके अंदर बसपा के राजेंद्र गुढ़ा ने दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को छकाते हुए जीत हासिल की है। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कमल खिल चूका है विधायक श्रवण कुमार को हार का स्वाद चखाया है सुभाष पूनिया ने। वही खेतड़ी से कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है वही काफी इन्जार बाद मंडावा का परिणाम आया जिसमे नरेंद्र कुमार भाजपा का कमल खिलाने में कामयाब रहे।