झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल अभ्यास के तहत ज्योति विद्या पीठ बगड़ में योग शिविर करवाया

ग्रीष्म ऋतु की ऋतुचर्या आहार-विहार की चर्चा की

बगड़, ज्योति विद्यापीठ बगड़ में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति (आयुष सेवा संस्थान) एवम् आयुष विभाग झुंझुनूं के सयुक्त तत्वाधान में 9 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व तैयारी हेतु योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया। प्रधानाचार्या किरण सैनी ने बताया कि आयुष सेवा संस्थान के बैनर तले योगाचार्य मनोज सैनी ने विद्यार्थियों एवम् अध्यापकों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव योगाचार्य मनोज सैनी ने ग्रीष्म ऋतु के अनुसार ऋतुचर्या व पथ्य-अपथ्य आहार – विहार के बारे में विद्यार्थियों को बताया और कहा यदि हम ऋतु अनुसार चर्या का पालन करेंगे तो हम ग्रीष्म काल में होने वाली बीमारियों से बचे रहेंगे। विद्यालय के निदेशक चिरंजी लाल सैनी ने बताया कि विद्यालय के 4 विद्यार्थी चारवी सैनी, हैपी, आयुष, विवेक uysf के द्वारा कटक उड़ीसा में होने वाले नेशनल योग खेल प्रतियोगिता योगाचार्य मनोज सैनी के नेतृत्व में भाग लेंगे। समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामवतार यादव ने बताया कि राजस्थान के प्रत्येक जिले, तहसील, ग्रामपंचायत, एवम् राजस्व ग्राम स्तर तक आयुष सेवा संस्थान के योग शिक्षकों के द्वारा 9 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रचार प्रसार के लिये योग प्रोटोकॉल अभ्यास प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे हैं। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को योग से जोड़ा जा सके।

Related Articles

Back to top button