चुरूताजा खबर

15 जनवरी तक कर सकते हैं पुरस्कार के लिए आवेदन

राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र इकाईयों के द्वारा

चूरू, राज्य सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र इकाईयों के द्वारा राज्य के औद्योगिक वातावरण को समृृद्ध करने में उनके योगदान को चिन्हित करने एवं नये उद्यमियों तथा बुनकर एवं हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करने के उद््देश्य से संचालित की जा रही राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना-2016 के लिए 15 जनवरी 2023 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

उद्योग महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के 3 वर्ष या अधिक समयावधि से कार्यरत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को 4 श्रेणियों में 12 राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार एवं एक-एक राजस्थान हस्तशिल्प रत्न एवं राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार प्रदान करने का प्रावधान है। प्रत्येक चयनित उद्यमी को एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 (पुरस्कार वर्ष 2021-22) के लिए महाप्रबन्धक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इच्छुक उद्यमी आवेदन पत्र के प्रारूप एवं विस्तृृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.industries.rajasthan.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button