चुरूताजा खबर

आचार संहिता के उल्लंघन की सी-विजिल एप्प पर कर सकते हैं शिकायत

चूरू, लोकसभा आम चुनाव -2024 के दौरान नागरिक सी-विजिल एप्प पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष रूप से निर्वाचन के लिए सी-विजिल एप्प की सुविधा प्रदान की गई है, जिस पर चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी एवं लापरवाही होने पर मतदाता शिकायत कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। एप्प के माध्यम से शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम व जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

उन्होंने जिले के मतदाताओं से सी-विजिल एप्प डाउनलोड करने तथा उल्लंघन संबंधी गतिविधियों पर सी-विजिल एप्प का उपयोग करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर शिकायकर्ता द्वारा शिकायत करने के लिए सी-विजिल एप्प डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्प एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से ओर एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button